बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अमर उजाला ने सिग्नस मेडिकेयर में खरीदी हिस्सेदारी
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रसिद्ध मीडिया कंपनी अमर उजाला लिमिटेड ने बड़ा कदम उठाया है। अमर उजाला ने आधुनिक अस्पतालों की श्रृंखला का संचालन करने वाली कंपनी सिग्नस मेडिकेयर (Cygnus Medicare) में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है।
मौजूदा समय में सिग्नस मेडिकेयर 10 अस्पतालों का परिचालन कर रही है। इन अस्पतालों में एक हजार से भी ज्यादा बिस्तर हैं। अमर उजाला मरीजों का सबसे अच्छा इलाज करना चाहता है, जिसके लिए यह सौदा किया गया। सौदा करीब 130 करोड़ रुपये में हुआ है।
मौजूदा समय में सिग्नस मेडिकेयर 10 अस्पतालों का परिचालन कर रही है। इन अस्पतालों में एक हजार से भी ज्यादा बिस्तर हैं। अमर उजाला मरीजों का सबसे अच्छा इलाज करना चाहता है, जिसके लिए यह सौदा किया गया। सौदा करीब 130 करोड़ रुपये में हुआ है।
अमर उजाला के निदेशक प्रोबाल घोषाल ने दिया बयान
इस संदर्भ में अमर उजाला लिमिटेड के निदेशक प्रोबाल घोषाल ने कहा कि 'हमने सिग्नस मेडिकेयर के साथ 10 अस्पतालों के लिए करीब 130 करोड़ रुपये का एक सौदा किया है। अपने इस पोर्टफोलियो में हमने पहले के दो अस्पतालों को भी जोड़ा है।'
आगे उन्होंने कहा कि सिग्नस मेडिकेयर में प्रबंधन के नियंत्रण समेत बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। साथ ही निदेशक प्रोबाल घोषाल ने यह भी बताया कि नई स्वास्थ्य एवं चिकित्सा इकाई में एट रोड्स वेंचर्स (Eight Roads Ventures), सोमरसेट इंडस (Somerset Indus), इवॉल्वेंस इंडिया (Evolvence India) तथा पूर्व प्रवर्तकों डॉ दिनेश बत्रा और डॉ शुचिन बजाज की भी हिस्सेदारी है। अधिग्रहण के लिए पूंजी आंतरिक खातों से जुटाई गई है।
आगे उन्होंने कहा कि सिग्नस मेडिकेयर में प्रबंधन के नियंत्रण समेत बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया गया है। साथ ही निदेशक प्रोबाल घोषाल ने यह भी बताया कि नई स्वास्थ्य एवं चिकित्सा इकाई में एट रोड्स वेंचर्स (Eight Roads Ventures), सोमरसेट इंडस (Somerset Indus), इवॉल्वेंस इंडिया (Evolvence India) तथा पूर्व प्रवर्तकों डॉ दिनेश बत्रा और डॉ शुचिन बजाज की भी हिस्सेदारी है। अधिग्रहण के लिए पूंजी आंतरिक खातों से जुटाई गई है।
इन राज्यों में सेवाएं देगी कंपनी
कंपनी की योजना है कि आगामी तीन सालों में अस्पतालों की संख्या बढ़कर 20 हो जाए, ताकि मरीजों को समय पर सबसे अच्छा इलाज मिल सके। कंपनी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
प्रोबाल घोषाल होंगे चेयरमैन
सौदे के तहत डॉ दिनेश बत्रा और डॉ शुचिन बजाज नई इकाई के निदेशक मंडल में शामिल रहेंगे। साथ ही वे पहले के पदों पर भी बने रहेंगे। प्रोबाल घोषाल ने बताया कि वे नई इकाई के चेयरमैन होंगे।