दयालपुर में उपद्रवियों ने कार और तीन ऑटो फूंके

 


दयालपुर में उपद्रवियों ने कार और तीन ऑटो फूंके


नई दिल्ली। दयालपुर इलाके में रविवार देर शाम मामूली कहासुनी पर दो गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। बवाल के दौरान एक कार और तीन ऑटो में आग लगा दी गई। साथ ही, कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उपद्रव की सूचना पुलिस को तत्काल दी गई थी। इसके बावजूद काफी कम संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उपद्रवियों की भारी संख्या के कारण वे एक किनारे खड़े होकर मूकदर्शक बने सब देखते रहे। कुछ देर बाद अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर किया।


 

पुलिस के मुताबिक, दयालपुर निवासी राकेश गुर्जर का किसी बात को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान किसी ने राकेश गुर्जर की कार को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और दोनों तरह से पत्थरबाजी शुरू हो गई। राकेश गुर्जर पक्ष के लोगों का कहना है कि दूसरे पक्ष ने तीन ऑटो में भी आग लगा दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। लोगों का कहना है कि इसके बाद उपद्रवियों ने घंटों तक मनमानी की और दुकानों में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान पुलिसकर्मी पहुंच गए, लेकिन उनकी संख्या काफी कम थी। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास नहीं किया और मूकदर्शक बनी खड़ी रही। हालात बेकाबू होने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आंसु गैस के गोले छोड़कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। उधर, संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार का कहना है कि मौजपुर में पथराव होने के बाद से लगातार सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने गाड़ियों में आग लगाने की बात से इनकार किया है।