पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की मुंह से जीत छीनने वाले खिलाड़ी न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस टेलर रहे। टेलर ने हैमिल्टन वनडे में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य को हासिल करने में अपनी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाई और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। टेलर की शतकीय पारी के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब उनका खेल उनकी पारी के शुरुआत में ही खत्म हो सकता था, लेकिन कुलदीप यादव की एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ गई और फिर जो कुछ हुआ उसे पूरी दुनिया ने देखा।
कुलदीप यादव के पास रोस टेलर को आउट करने का सुनहरा मौका तब मिला जब वो 12 रन बनाकर खेल रहे थे। इस मैच की दूसरी पारी में जब भारत की तरफ से 23वां ओवर रवींद्र जडेजा फेंक रहे थे तो उस ओवर की तीसरी गेंद पर रॉस टेलर ने हवा में एक शॉट खेला। वो इस गेंद को स्वीप करना चाहते थे, लेकिन उनके बल्ले का टॉप एज गेंद पर लगा और गेंद हवा में उछल गई। उस वक्त शॉट फाइन लेग पर खड़े कुलदीप यादव उस कैच को लेने के लिए दौड़े पर वो सफल नहीं हो पाए। उस वक्त टेलर 12 रन बनाकर खेल रहे थे और न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 125 रन था।